जय श्री गणेश
उपासना ईश्वर की ः - किसी भी कार्य को शुरु करने से पहले भगवान श्री गणेश का स्मरण करने मात्र से ही उस कार्य मे सफलता का मिलना लगभग पहले से ही तय हो जाता है । इसलिए आज मैने इस ब्लाग को शुरु करने से पहले श्री गणेश को प्रथम पूज्य समझ कर उनको प्रथम स्थान दिया है ।
इस ब्लाग मे मैने समस्त देवी देवताओ की चालीसा, आरती, और उनके मंत्रो का विवरण लिखा हुआ है । जो कि आपके काफी काम आ सकता है ।
यदि आपको किसी भी तरह के मंत्रो का उल्लेख यहाँ न मिल रहा हो तो कृपया मुझे फालो या कमेंट कर के जरुर बताए ।
।। जय श्री गणेश ।।
Jai Shri ganesh
ReplyDelete