करवा चौथ पूजा मुहूर्त
दिनाँक
24/11/2021
पूजा समय मुहूर्त ः शाम 05ः38 से 06ः56 तक
चन्द्रमा का उदय ः शाम 08ः11 बजे
चतुर्थी तिथि आरंभ ः 24 अक्टूबर 2021 सुबह 03ः02 बजे तक
चतुर्थी तिथि समाप्त ः 25 अक्टूबर 2021 सुबह 05ः42 बजे तक
करवा चौथ मुहुर्त ः करवा चौथ का त्योहार कल दिनांक 24 अक्टूबर को पूरे देश मे धूमधाम से मनाया जाएगा । यह त्योहार सुहागिन स्त्रिय़ों के लिए बहुत ही खुशी का पर्व होता है । इस दिन सुहागिन स्त्रियाँ अपने पति के लिए व्रत रखती है । और शाम को चन्द्रमा के दर्शन करने और उनकी पूजा करने के बाद अपना व्रत तोड़ती है ।
सुहागिन महिलाओ को इस दिन का इन्तजार हर एक साल के बाद आता है । जिसमे पत्नियाँ अपने पति के लिए लम्बी उम्र की कामना करती है । और अपने परिवार की खुशियों के लिए भी मंगल कामना करती है ।
No comments:
Post a Comment
जय श्री गणेश